इस गाने के वीडियो में सपना चौधरी अपने चिर-परिचित अंदाज में ठुमके लगाती दिख रही हैं, गाने में सपना नई नवेली दुल्हन के रुप में नजर आ रही हैं।
डांस सनसनी सपना चौधरी का नया गाना मेरी क्यूट वाइफ … का वीडियो यू-ट्यूब पर रिलीज हो गया है, इस गाने में सपना के अलावा रोहित सोनी भी दिख रहे हैं, वीडियो में सपना पत्नी के किरदार में दिख रही हैं, तो रोहित उनके पति का किरदार निभा रहे हैं, गाने को राजू पंजाबी और सुशीला ठाखर ने आवाज दी है, तो इसके बोल कुलदीप जांगड़ा ने लिखा है।
सपना लगा रही ठुमके
इस गाने के वीडियो में सपना चौधरी अपने चिर-परिचित अंदाज में ठुमके लगाती दिख रही हैं, गाने में सपना नई नवेली दुल्हन के रुप में नजर आ रही हैं, तो उनके पति का किरदार निभा रहे रोहित सोनी सपना की तारीफ कर रहे हैं, ये वीडियो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
गोल्डन लहंगा
इस गाने में सपना चौधरी गोल्डर कलर के लहंगे में दिख रही हैं, उनका लहंगा बेहद खूबसूरत दिख रहा है, इसके अलावा सपना की अदाएं दर्शकों का मन मोह रही है, महज कुछ ही घंटों में इस वीडियो पर 5.62 मीलियन व्यूज आ चुका है, फैंस को सपना का नया अवतार खूब पसंद आ रहा है।
बिग बॉस में ले चुकी हैं हिस्सा
मालूम हो कि सपना चर्चित टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 2017 में हिस्सा ले चुकी हैं, इसके बाद उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ, उन्हें बॉलीवुड और क्षेत्रीय फिल्मों से ऑफर मिलने लगे, सपना वीरे की वेडिंग फिल्म में हट जा ताऊ… गाने में नजर आई थी, साथ ही अभय देओल के साथ नानू की जानू फिल्म में भी काम किया था।