सोशल मीडिया पर इन दिनों सपना चौधरी का जो डांस वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें डांस क्वीन जोरदार ठुमके लगाती दिख रही हैं।
डांस क्वीन सपना चौधरी किसी परिचय की मोहताज नहीं है, सपना के ठुमकों के लाखों दीवाने हैं, जिसके भी जुबां पर सपना का नाम आता है, वो उनके गानों पर ठुमके लगाये बिना नहीं रह सकता, आर्केस्ट्रा से करियर की शुरुआत करने वाली सपना सेलिब्रिटी बन चुकी हैं, सोशल मीडिया पर उनकी दिवानगी का ये आलम है कि उनके पुराने गाने भी खूब पसंद किये जाते हैं।
जोरदार डांस
सोशल मीडिया पर इन दिनों सपना का जो डांस वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें डांस क्वीन जोरदार ठुमके लगाती दिख रही हैं, वो सुपरहिट गाना गजबन पानी ने चाली… गाने पर धमाकेदार डांस कर रही हैं। वहां बैठे लोग सपना के ठुमकों को खूब एन्जॉय कर रहे हैं।
8 करोड़ व्यूज
इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वीडियो को अब तक 8 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, सपना की एक झलक देखने के लिये भीड़ बेकरार दिख रही है, वहां मौजूद लोग भी डांस क्वीन के ठुमकों को खूब एन्जॉय कर रहे हैं।
बिग बॉस ने बढा दी लोकप्रियता
मालूम हो कि सपना अपने करियर के पिक पर है, उन्होने अपने करियर की शुरुआचत आर्केस्ट्रा से की थी, फिर रागिनी गायन और डांस करने लगी, इसके बाद साल 2017 में बिग बॉस 11 से उन्हें बुलावा आया, इस शो ने डांस क्वीन को रातों-रात स्टार बना दिया, अब उत्तर भारत के घर-घर में पहचानी जाने लगी है। वीडियो देखने के लिये नीचे क्लिक करें।