खेसारी लाल यादव – इस गाने के बोल श्याम देहाती और आजाद सिंह ने लिखा है, तो म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है।
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के गाने यू-ट्यूब पर खूब धमाल मचाते हैं, उनके गाने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं, उनका फिर से एक गाना यू-ट्यूब पर जबरदस्त धमाल मचा रहा है, खेसारी के इस गाने का नाम काजर का के चले चितकबरी… है, ये गाना हाल ही में रिलीज हुआ है और जबरदस्त तरीके से धमाल मचा रखा है, वैसे भी खेसारी के गाने का दर्शक इंतजार करते रहते हैं।
70 लाख व्यूज
खेसारी लाल यादव के इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं, कि अभी रिलीज हुए एक सप्ताह भी नहीं हुआ है, और करीब 70 लाख व्यूज हो चुका है, भोजपुरी फैंस अपने पसंदीदा स्टार का ये गाना बार-बार देख रहे हैं, और पसंद कर रहे हैं।
गाने के बोल
इस गाने के बोल श्याम देहाती और आजाद सिंह ने लिखा है, तो म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है, गाने को एसआरके म्यूजिक यू-ट्यूब चैनल के द्वारा पब्लिश किया गया है, जैसे ही ये गाना यू-ट्यूब पर पब्लिश हुआ, तो ट्रेंड करने लगा, वैसे भी खेसारी अब सोशल मीडिया सनसनी बन चुके हैं, उनके नाम से भी गाने हिट हो जाते हैं।
भोजपुरी स्टार
आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव भोजपुरी के स्टार सिंगर और एक्टर हैं, उन्हें पहली सफलता भोजपुरी एलबम माल भेटाई मेला से मिली में थी, इसके बाद साल 2012 में उन्होने भोजपुरी फिल्म साजन चले ससुराल में काम किया, फिर पीछे पलटकर नहीं देखा। वीडियो देखने के लिये नीचे क्लिक करें
Nice songs
Nice song lovely