सौरव गांगुली का ये बंगला पैतृक है, उनके पिता ने ही इस आलीशान बंगले को तैयार करवाया था, खुद गांगुली कई बार इस बंगले के अंदर की झलक दिखा चुके हैं।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपने खेल से अनेकों बार करोड़ों भारतीयों को सिर गर्व से ऊंचा करवाया है, उन्होने अपनी कप्तानी में युवा टीम तैयार की, जो विदेशी धरती पर सीरीज जीतती थी, फिलहाल सौरव बतौर बीसीसीआई अध्यक्ष के रुप में भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम कर रहे हैं, अध्यक्ष पद संभालने के बाद सौरव गांगुली बीसीसीआई से कोई सैलरी नहीं लेते हैं, हालांकि इसके बावजूद उनकी कमाई करोड़ो रुपये में है।
इतनी संपत्ति के मालिक
Acknowledge.com के अनुसार सौरव गांगुली की कुल संपत्ति करीब 416 करोड़ रुपये हैं, आपको बता दें कि सौरव गांगुली को विरासत में भी अच्छी खासी संपत्ति मिली है, इसके बाद उन्होने क्रिकेट से भी खूब पैसा कमाया है, कोलकाता में सौरव गांगुली का आलीशान महलनुमा बंगला है।
आलीशान है बंगला
आपको बता दें कि सौरव गांगुली का ये बंगला पैतृक है, उनके पिता ने ही इस आलीशान बंगले को तैयार करवाया था, खुद गांगुली कई बार इस बंगले के अंदर की झलक दिखा चुके हैं, इसके भीतर ही उनके पिता ने बेटे के प्रैक्टिस के लिये नेट भी तैयार करवाया था, जहां गांगुली और उनके बड़े भाई प्रैक्टिस किया करते थे।
एंडोर्समेंट से मोटी कमाई
चर्चित शू कंपनी प्यूमा के साथ सौरव गांगुली का करार है, जिसके लिये उन्हें सलाना 1.35 करोड़ रुपये मिलते हैं, सौरव बतौर डीटीडीसी एक्सप्रेस लिमिटेड के ब्रांड एंबेसडर हैं, इस कंपनी से उन्हें सलाना 1 करोड़ रुपये मिलते हैं, साथ ही जेएसडबल्यू सीमेंट, अजंता शूज, माई 11 सर्किल, टाटा टेट्ले, एसिलर लेंस तथा सेनको गोल्ड को भी एंडोर्स कर तगड़ी कमाई करते हैं।
Read Also – विराट की पत्नी ने मैग्जीन के लिये दिया बेबी बंप के साथ पोज, ऐसा है अनुष्का का प्रेग्नेंसी अनुभव!