हार्दिक पंड्या ने डीवाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में खेली 3 पारियों में 199 रन ठोक दिये हैं, उनका औसत 90 से ज्यादा का है।
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या जब से चोट के बाद मैदान पर वापस लौटे हैं, कुछ अलग ही रंग में दिख रहे हैं, पंड्या ने डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में तो कोहराम ही मचा रखा है, मंगलवार को तूफानी शतक ठोकने के बाद बुधवार को भी उन्होने जबरदस्त पारी खेली, रिलायंस वन की ओर से खेलते हुए पंड्या ने 29 गेंदों में 46 रन बना दिये, जिसमें 4 लंबे-लंबे छक्के भी शामिल थे, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158 से ज्यादा का रहा।
18 छक्के 189 रन
मालूम हो कि हार्दिक पंड्या ने डीवाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में खेली 3 पारियों में 199 रन ठोक दिये हैं, उनका औसत 90 से ज्यादा का है, खास बात ये है कि उन्होने 3 पारियों में 18 छक्के उड़ाये हैं, पंड्या ने पहले मैच में 4 छक्के की मदद से 38 रनों की पारी खेली थी, फिर दूसरे मुकाबले में 10 छक्कों की मदद से 105 रन ठोक डाले, अब तीसरे मैच में उन्होने एक बार फिर 4 छक्के लगाकर 46 रन बनाये।
गेंदबाजी में भी मचाया धमाल
डीवाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में हार्दिक पंड्या गेंद और बल्ले दोनों से गजब का प्रदर्शन कर रहे हैं, वो 10 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं, पहले मैच में उन्होने 26 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किये, तो दूसरे मुकाबले में भी पांच विकेट झटकने में सफल रहे ।
टीम इंडिया में वापसी पक्की
माना जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार्दिक की वापसी होगी, वो पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर लौट चुके हैं, ऐसे में अब उन्हें बाहर रखने की संभावना ना के बराबर है, वैसे इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तान केएल राहुल को मिल सकती है, क्योंकि विराट कोहली को इस सीरीज के लिये आराम दिया जा सकता है, जबकि रोहित शर्मा चोट की वजह से टीम से बाहर हैं।