अजिंक्य और राधिका ने 26 सितंबर 2014 को सात फेरे लिये थे, हालांकि रहाणे अपनी शादी में एक ऐसी गलती कर बैठे, जिसके लिये उन्हें राधिका के सामने शर्मसार होना पड़ा था।
टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे सुर्खियों में हैं, उनकी कप्तानी में टीम ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर इतिहास रच दिया है, रहाणे का वैसे भी प्रदर्शन विदेशी मैदानों पर शानदार रहा है, हालांकि आज हम आपको उनके खेल के बारे में नहीं बल्कि निजी जिंदगी के बारे में बताते हैं, अजिंक्य ने अपनी पड़ोसी और बचपन की दोस्त राधिका धोपारकर से शादी की है, दोनों की एक बेटी भी है।
बचपन की दोस्त
महाराष्ट्र के अहमदनगर स्थित एक गांव अश्वी खुर्द में 6 जून 1988 को अजिंक्य रहाणे का जन्म हुआ, वो और राधिका बचपन से ही एक ही मोंहल्ले में रहते थे, ये मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गया, दोनों के परिवारों को उनकी दोस्ती की जानकारी थी, हालांकि दोनों प्यार करने लगे थे, ये घर वालों को पता नहीं था, हालांकि दोनों ने घर वालों को ज्यादा दिन सस्पेंस में नहीं रखा और उनके सामने अपने मोहब्बत का इजहार कर दिया।
शादी में शर्मिंदा
अजिंक्य और राधिका ने 26 सितंबर 2014 को सात फेरे लिये थे, हालांकि रहाणे अपनी शादी में एक ऐसी गलती कर बैठे, जिसके लिये उन्हें राधिका के सामने शर्मसार होना पड़ा था, दरअसल अजिंक्य अपनी शादी में टी-शर्ट तथा जींस पहने ही दोस्तों तथा रिश्तेदारों के साथ राधिका के घर पहुंच गये थे, उन्हें इस पोशाक में देखते ही राधिका नाराज हो गई थी, स्टार क्रिकेटर इसे अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती मानते हैं, रहाणे ने एक शो में बताया था कि उस समय खुद के लिये खरीददारी करने का समय नहीं मिला था, उन्हें ये भी लगा था कि राधिका के घर वाले उन्हें शादी के लिये कपड़े देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
कराटे में ब्लैक बेल्ट
रहाणे के बारे में एक और बात जो शायद कम ही लोगों को पता है कि उन्हें कराटे में भी ब्लैक बेल्ट हासिल है, रहाणे ने सिर्फ 12 साल की उम्र में ही ब्लैक बेल्ट हासिल कर ली थी, आज भी जब भी मौका मिलता है, वो कराटे की प्रैक्टिस करना नहीं भूलते।
Read Also – टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को तोड़ा घमंड, बीसीसीआई ने की टीम पर पैसों की बारिश!