सोनिया गांधी पिछले कई बार से रायबरेली सीट से सांसद हैं, इस बार भी प्रचंड मोदी लहर के बावजूद वो अपनी सीट बचाने में सफल रही।
भारत में कोरोना वायरस के लगातार बढ रहे मामलों को देखते हुए तमाम सितारे मदद को आगे आ रहे हैं, ऐसे में रायबरेली सांसद और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी अपनी ओर से एक पहल की है, उन्होने रायबरेली डीएम को पत्र लिखकर उनके सांसद निधि का इस्तेमाल करने को कहा है, हालांकि सोनिया गांधी की चुप्पी पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है, उनके पोस्टर लगाकर उन पर तंज कसा है, जिस पर लिखा है सबसे बड़ी भूल, तुमको किया कबूल।
रायबरेली से सांसद
मालूम हो कि सोनिया गांधी पिछले कई बार से रायबरेली सीट से सांसद हैं, इस बार भी प्रचंड मोदी लहर के बावजूद वो अपनी सीट बचाने में सफल रही, यूपी में कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली है, जो रायबरेली है। हालांकि स्वास्थ्य कारणों से कांग्रेस अध्यक्ष लंबे समय से रायबरेली की जनता से रुबरु नहीं हुई है, अब उन्होने डीएम को लेटर लिखकर सांसद फंड का इस्तेमाल कोरोना से निपटने के लिये गरीबों की मदद करने के लिये कहा है।
खास ख्याल रखें
कांग्रेस सांसद ने यूपी सरकार से भी इस बात की गुजारिश की है, कि इस संकट की स्थिति में बुजुर्ग व्यक्तियों और दिहाड़ी मजदूरों का खास ध्यान रखा जाए, लेकिन उनके इस पत्र के सामने आने के बाद रायबरेली जागरुकता मंच ने अपनी नाराजगी जाहिर की है, उन्होने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष पर तंज कसा है।
यूपी में कहां कितने मामले
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में भी कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढते जा रही है, सबसे ज्यादा नोएडा में 18, आगरा में 9, लखनऊ में 8, गाजियाबाद में 5. पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, कानपुर, जौनपुर, शामली और बागपत में 1-1 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं, अब तक कुल 1493 टेस्ट निगेटिव पाये गये हैं। 95 टेस्ट का इंतजार है।