आरोपित संतोष कुमार भगत और मृतका रिक्का देवी के बीच नाजायज शारीरिक संबंध था, ये दोनों लिव इन में रहते थे।
बिहार के बांका जिले में एक प्रेग्नेंट महिला की पीट-पीटकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, घटना अमरपुर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित काशी खंड स्थित मुसहरी टोला के पास कॉलेज परिसर की है, महिला की पहचान मुसहरी टोला की 40 वर्षीय रिक्का देवी के रुप में हुई है, पुलिस ने आरोपित संतोष कुमार भगत को गिरफ्तार कर लिया है।
अवैध संबंध
बताया जा रहा है कि आरोपित संतोष कुमार भगत और मृतका रिक्का देवी के बीच नाजायज शारीरिक संबंध था, ये दोनों लिव इन में रहते थे, शनिवार की रात भी दोनों कॉलेज परिसर स्थित एक कमरे में थे, रविवार की सुबह लोगों को पता चला कि संतोष भगत ने महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी है, तो वहां पूरा मुसहरी टोला इक्ट्ठा हो गया, सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार राय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, लोगों और मृतका की बहन रुपा और भाई ने संतोष पर रिक्का देवी की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
5 महीने की प्रेग्नेंट
रुपा के अनुसार उसकी बहन ने उसे 5 महीने की प्रेग्नेंट होने की बात बताई थी, वहीं आरोपी संतोष के बारे में बताया जा रहा है कि शराब की लत की वजह से उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी, इसके बाद संतोष रिक्का के संपर्क में आया था, दोनों लिव इन में रहने लगे थे, संतोष का कहना है कि घटना के समय वो सोया हुआ था, इस दौरान वहां क्या और कैसे हुआ, मुझे कुछ पता नहीं है, उसने ये भी कहा, कि रिक्का के साथ रहने को लेकर उसकी बहन रुपा और उसका पति हमेशा उसे धमकी देते थे, और पैसों की मांग करते थे।
पुलिस ने शव कब्जे में लिया
पुलिस ने महिला का शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये बांका भेज दिया है, बांका के एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने महिला की मौत की पुष्टि करते हुए आरोपित संतोष को गिरफ्तार किये जाने की बात कही है, पुलिस मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Read Also – अवैध संबंधों की वजह से खूनी खेल, पत्नी ने देवर के साथ मिलकर पति को ठिकाने लगाया!