हरियाणा की सुपरस्टार सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) पूरे देश में अपने डांसिंग मूव्स को लेकर फेमस हैं. सपना चौधरी के स्टेज शो वाकई देखने लायक होते हैं. जिस एनर्जी के साथ सपना स्टेज पर डांस करती हैं उसे देख अच्छी-अच्छी डांसर्स फेल हो जाती हैं. हालांकि, सपना चौधरी डांस के साथ गाने भी गाती हैं जो फैंस को खूब पसंद आते हैं. सपना के कुछ सॉन्ग तो इतने हिट हैं कि, जितने पुराने हो रहे हैं उतने ही ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. जी हां, सपना का ‘तेरी आंख्यों का यो काजल’ सुपरहिट सॉन्ग है. जिसे लोग अब भी पसंद करते हैं. खैर बात करते हैं उस वीडियो की जिसमें सपना डांस करते-करते अचानक स्टेज पर गिर गईं.
लाइव शो में गिरीं सपना चौधरी
दरअसल, सपना चौधरी लाइव स्टेज शो (Sapna Chaudhary Live Stage Show) में अपने ही हिट सॉन्ग ‘गोली चल जावेगी’ पर धमाकेदार डांस कर रही थीं. वहां मौजूद सैकड़ों लोगों की भीड़ भी सपना के डांस को देख थिरक रहे थे. लेकिन उस वक्त सबकी सांसे थम गई जब सपना नाचते-नाचते फिसल गई और स्टेज पर धड़ाम से गिर पड़ी. पर सपना ने किसी को अहसास नहीं होने दिया बल्कि तुरंत एक स्टेप बना लिया. जिससे लोगों को लगे कि, वो गिरी नहीं हैं बल्कि डांस का स्टेप है. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग सपना की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं और जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
गौरतलब है कि, इससे पहले भी डांसिंग क्वीन लाइव शो के दौरान गिर चुकी हैं. कई बार ऐसा होता है जब वह स्टेप करते हुए खुद को संभाल नहीं पाती. लेकिन गिरते ही एक स्टेप बना लेती हैं जो चर्चाओं में बन जाता है. फिलहाल तो इंटरनेट पर सपना चौधरी के कई ऐसे गाने और वीडियो हैं जो रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं.