इंस्टाग्राम पर उर्वशी रौतेला ने अपनी स्टाइलिश तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें इस हसीन बाला को हेलीकॉप्टर के सामने पोज करते देखा जा रहा है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला नेचुरल ब्यूटी है, वो इस बात को बखूबी जानती हैं, एक्ट्रेस अकसर टोन्ड फिगर में भी नजर आती हैं, जिसके लिये वो जिम में खूब पसीना बहाती हैं, ब्यूटी एंड फिटनेस का ये कॉम्बिनेशन उनके फिगर को हर तरह की ड्रेस के लिये परफेक्ट बनाता है, तभी तो एक्ट्रेस ट्रेडिशनल से लेकर वेस्ट्रर्न ड्रेस में कमाल की नजर आती हैं, हालांकि कभी-कभी ये फैशन इस बाला के लिये ट्रोलिंग का कारण भी बन जाता है, और इस बार भी ऐसा ही हुआ है।
रिप्ड जींस में पोस्ट की तस्वीरें
इंस्टाग्राम पर उर्वशी रौतेला ने अपनी स्टाइलिश तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें इस हसीन बाला को हेलीकॉप्टर के सामने पोज करते देखा जा रहा है, तस्वीरों के साथ ही एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होने अपने लेटेस्ट चीकी फैशन ट्रेंड के लिये बम रिप जींस पहनी है, एक्ट्रेस ने ये भी लिखा है, कि वो भले ही चीकी हो, लेकिन फैशन के मामले में ब्रेव हैं।
कॉम्बिनेशन लग रहा था शानदार
तस्वीरों में उर्वशी को ब्लैक कलर के ब्रालेट टॉप में देखा जा सकता है, इसके साथ ही उन्होने हाई राइज जींस पहनी है, इस स्ट्रेटकट जींस के सामने से कट एंड रिप्ड डिजाइन थी, उर्वशी ने इस लुक को पिंक कलर के स्लिंग बैग, ब्लैक स्नीकर्स और स्टाइलिश चश्मे के साथ कंप्लीट किया था, उन्होने अपने बालों को मेसी रखते हुए न्यूड मेकअप किया था, जो लुक के हिसाब से एकदम परफेक्ट लग रहा है।
लोगों ने उड़ाया मजाक
एक्ट्रेस के इस लुक को जहां फैंस से तारीफें मिली, तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने उनका मजाक भी बनाया, उन्होने एक्ट्रेस की जींस की डिजाइन को निशाना बनाया, लोगों ने बहुत गरीब है बेचारी, पैंट भी फटी पड़ी है, इतनी गरीबी आजतक नहीं देखी, जैसे कमेंट्स किये, तो वहीं कुछ ने एक्ट्रेस को कपड़े देने तथा दूसरे ताने भी मारे। हालांकि इन तानों से ज्यादा लोगों ने उनकी तारीफ की।
Read Also – लव स्टोरी- टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री पर जान छिड़कती थी ये एक्ट्रेस, एक मजाक और टूट गया रिश्ता!