तेरे बिना गाने के वीडियो में सलमान और जैकलीन के बीच एक खूबसूरत रोमांटिक लव स्टोरी दिखाई गयी है, कहानी ऐसे मोड़ पर खत्म होती है, जब सलमान छोटी बच्ची के साथ रंगों से खेलते नजर आते हैं।
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का नया गाना तेरा बिना रिलीज हो चुका है, इंटरनेट पर इस गाने ने धूम मचा दी है, इस गाने को दबंग खान ने ही आवाज दी है, इसे बेहद कम लोगों की मदद से तैयार किया गया है, आपको बता दें कि लॉकडाउन के पहले ही सलमान अपने पनवेल स्थित फॉर्म हाउस पर थे, तब से वो वहीं हैं, उनके साथ परिवार के कुछ सदस्यों के साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज, यूलिया वंतूर और वलूशा भी मौजूद है, जिसकी तस्वीरें वो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुके हैं, इस खाली समय का फायदा उठाकर सलमान ने एक गाना तैयार किया और रिलीज कर दिया, लेकिन इस गाने में दिख रही सलमान की बेटी कौन है, ये सवाल हर किसी के मन में उठ रहा है।
कौन है सलमान की ये बेटी?
तेरे बिना गाने के वीडियो में सलमान और जैकलीन के बीच एक खूबसूरत रोमांटिक लव स्टोरी दिखाई गयी है, कहानी ऐसे मोड़ पर खत्म होती है, जब सलमान छोटी बच्ची के साथ रंगों से खेलते नजर आते हैं, इस वीडियो में उनकी बेटी का किरदार निभाने वाली छोटी लड़की आखिर कौन है, कैसे वो सलमान के फॉर्म हाउस पर पहुंच गई, फैंस के मन में ये सवाल लगातार उठ रहे हैं।
इनकी बेटी है ये बच्ची
दरअसल वीडियो में दिखने वाली इस बच्ची का नाम सिएना है, इनकी मां का नाम वलूशा डिसूजा है, जी हां, वलूशा भी इन दिनों सलमान खान के साथ उनके फॉर्म हाउस पर समय बिता रहे हैं, वलूशा यहां अपनी बेटी के साथ हैं, उन्होने अपने इंस्टाग्राम पर भी कुछ तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें वो दबंग खान के साथ नजर आ रही हैं।
तलाकशुदा है वलूशा
वलूशा डिसूजा के पति मार्क रॉबिंसन टीवी एक्टर रह चुके हैं, दोनों के तीन बच्चे हैं, और ये कपल 2013 में ही अलग हो चुका है, तीनों बच्चों के नाम शेनेल, ब्रुकलिन और सिएना है, तीनों में सबसे छोटी लड़की सलमान के साथ इस गाने में नजर आई है, सलमान के साथ सिएना के केमेस्ट्री बेहद क्यूट लग रही है, जिसे फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं।