बी-टाउन के मोस्ट पॉपुलर कपल रणबीर-आलिया (Ranbir Alia marriage) की शादी की चर्चा काफी समय पहले से ही सुर्खियां बटोर रही हैं. पहले दोनों की शादी फरवरी में होने वाली थी मगर नहीं हो पाई. दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और दुख-सुख में साथ नजर आते हैं. आलिया भी कपूर फैमिली का हिस्सा बन चुकी हैं और अक्सर परिवार के सदस्यों के साथ दिखाई देती हैं. आलिया को कपूर खानदान (kapoor family) पसंद करता है और मन ही मन उन्हें बहू मान चुका है. बस दोनों के रिश्ते पर शादी की मुहर लगनी बाकी है. दोनों की शादी कब होगी. इस बारे में तो फिलहाल कहना मुश्किल है. पर हम आपको उस राज के बारे में जरूर बताएंगे जो रणबीर की शादी से जुड़ा है.
इससे कराना चाहते थे रणबीर की शादी
दरअसल, ऋषि कपूर (Rishi kapoor) के निधन के बाद से ही उनकी बहुत सी तस्वीरें और किस्से सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इन्हीं में से एक है रणबीर की शादी से जुड़ा वो ट्वीट जो ऋषि ने साल 2018 में किया था. ट्वीट में ऋषि ने रणबीर और अयान मुखर्जी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘बेस्ट फ्रेंड्स! अब आप दोनों को एक-दूसरे से शादी कर लेनी चाहिए? समय आ गया हैं !’ इस ट्वीट के बाद से ही चर्चा तेज है कि, ऋषि एक्टर की शादी आदमी से कराने की इच्छा रखते थे.
मालूम हो, अयान (ayan mukherjee) और रणबीर बहुत ही अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने फिल्म वेक अप सिड में साथ काम किया है और इसके बाद से ही दोनों कई मौकों पर साथ मस्ती करते नजर आते हैं. जब से रणबीर की लाइफ में आलिया की एंट्री हुई है तब से आलिया भी इनकी पार्टी में शामिल हो गई है.
30 अप्रैल को निधन
ऋषि कपूर को प्यार से चिंटू बुलाया जाता था और उन्हें करीब दो सालों से कैंसर की बीमारी थी. इसका इलाज उन्होंने विदेश में कराया था. पर बीमारी के आगे चिंटू की हिम्मत और जीने का हौंसला हार गया. 30 अप्रैल की सुबह ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. निधन की खबर सुन आलिया फौरन अस्पताल पहुंची थीं और अंतिम संस्कार में भी नीतू और रणबीर के साथ खड़ी नजर आई थी. इस कठिन घड़ी में आलिया कपूर फैमिली का पूरा ध्यान रख रही हैं.
Best friends!How about you both getting married now? High time! pic.twitter.com/DnWEmN8nI7
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 30, 2018
ये भी पढ़ेंः- रणबीर कपूर की बहन ने पोस्ट की ऋषि कपूर के सबसे पसंदीदा शख्स की तस्वीर, लिखी भावुक करने वाली बात