हालांकि अभी तक इन खबरों पर प्रभु देवा की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है तथा ना ही उनकी टीम की ओर से इन खबरों की पुष्टि की गई है।
बॉलीवुड के चर्चित डायरेक्टर और कोरियोग्राफर प्रभु देवा इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में हैं, चर्चा है कि डांस मास्टर को एक बार फिर से प्यार हो गया है, वो जल्द ही दूसरी शादी करने जा रहे हैं, एक ग्रुप डांसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले प्रभु देवा आज ना सिर्फ दक्षिण भारतीय बल्कि बॉलीवुड के शीर्ष कोरियोग्राफरों में गिने जाते हैं, प्रभु साल 2011 में अपनी पत्नी रामलता से अलग हो चुके हैं।
भांजी को कर रहे डेट
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि प्रभु देवा एक बार फिर से रिलेशनशिप में हैं, ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार डांस मास्टर प्रभु इन दिनों अपनी भांजी को डेट कर रहे हैं, जल्द ही दोनों अपने रिश्ते को नाम देने का प्लान बना रहे हैं, जल्द ही इसकी घोषणा होगी
आधिकारिक ऐलान नहीं
हालांकि अभी तक इन खबरों पर प्रभु देवा की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है तथा ना ही उनकी टीम की ओर से इन खबरों की पुष्टि की गई है। प्रभु देवा की टीम ने अभी तक इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वो लोग इस सवाल पर कुछ भी जवाब नहीं देते हैं।
नयनतारा से जुड़ा था नाम
प्रभु देवा विवाद होने के बाद अपनी पत्नी रामलता से अलग हो गये थे, उनका नाम साउथ फिल्मों की सफल एक्ट्रेस नयनतारा के साथ भी जोड़ा गया था, लंबे समय तक दोनों डेट करते रहे, हालांकि बाद में किसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया, प्रभु और रामलता के तीन बेटे हैं।