प्रोतिमा रीयल लाइफ में भी बेहद बोल्ड थी, उन्होने उस दौर में कबीर बेदी के साथ लिव इन में रहने का फैसला लिया था, कहा जाता है कि दोनों की शादी से पहले ही प्रोतिमा प्रेग्नेंट हो गई थी।
बॉलीवुड की नई नवेली एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं, वो अपनी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं, जिसमें काफी बोल्ड पोज देती हैं, आपको बता दें कि अलाया पूजा बेदी की बेटी हैं, आज पूजा अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं, पूजा भी अकसर अपने बोल्ड लुक और पोज की वजह से चर्चा में रही हैं, एक विज्ञापन की वजह से नाइनटीज में उनकी खूब चर्चा हुई थी, पूजा बेदी फिल्ममेकर कबीर बेदी और मॉडल प्रोतिमा गौरी की बेटी हैं।
शादी से पहले ही प्रेग्नेंट
आपको बता दें कि प्रोतिमा रीयल लाइफ में भी बेहद बोल्ड थी, उन्होने उस दौर में कबीर बेदी के साथ लिव इन में रहने का फैसला लिया था, कहा जाता है कि दोनों की शादी से पहले ही प्रोतिमा प्रेग्नेंट हो गई थी, जिसके बाद पूजा का जन्म हुआ, हालांकि दोनों की शादी बहुत लंबे समय तक चल नहीं सका, क्योंकि दोनों ही शादी के बाहर शारीरिक संबंध बनाने में हिचकते नहीं थे, प्रोतिमा ने अपनी आटोबायग्रॉफी में सबकुछ उघाड़ कर रख दिया है, उन्होने कितने मर्दों के साथ शारीरिक संबंध बनाये इन बातों को भी नहीं छुपाया है।
बिकिनी लुक
अलाया इन दिनों अपनी बिकिनी लुक की वजह से चर्चा में रहती हैं, आपको बता दें कि पूजा बेदी ने साल 1994 में बिजनेसमैन फरहान फर्नीचरवाला को तीन साल डेट करने के बाद शादी का फैसला लिया था, हालांकि करीब 12 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया, अलाया इन्हीं दोनों की बेटी है। अपनी मां की तरह ही अलाया भी बिकिनी पोज देने में पीछे नहीं हटती है।
नंगी दौड़ी थी
अलाया और पूजा तो बिकिनी तक ही सीमित रही, लेकिन उनकी मां प्रोतिमा गौरी बेदी एक मैग्जीन के लिये नंगी फोटोशूट कराई थी, वो बीच पर बिना कपड़ों के कुछ सेकेंड दौड़ी थी, जिसे कैमरामैन ने कैद कर लिया था, हालांकि अपनी ऑटोबायोग्राफी टाइमपास में उन्होने ये बताया है कि ये तस्वीर गोवा के अंजुना बीच की है, जहां पर बिना कपड़े के ही सभी घूमते रहते हैं, अगर कोई कपड़ा पहनकर इस बीच पर आ जाए, तो लोग उन्हें घूरने लगते हैं, जबकि मैग्जीन ने दावा किया था कि ये तस्वीर मुंबई के जुहू बीच का है।