नोरा फतेही तथा आवेज दरबार ने साथ में कई डांस वीडियोज किये हैं, उनका साकी साकी… डांस वीडियो खूब देखा जा रहा है।
आइटम डांसर नोरा फतेही के डांस वीडियोज को इंटरनेट पर खूब पसंद किया जाता है, उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, वहीं गौहर खान के देवर आवेज दरबार भी कमाल के डांसर हैं, नोरा के साथ उनका एक डांस वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें नोरा और आवेज साकी- साकी… गाने पर डांस परफॉरमेंस कर रहे हैं। इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।
जबरदस्त डांस
नोरा फतेही तथा आवेज दरबार ने साथ में कई डांस वीडियोज किये हैं, उनका साकी साकी… डांस वीडियो खूब देखा जा रहा है, गौहर खान के देवर आवेज दरबार कोरियोग्राफर हैं, वहीं नोरा अपने खास डांस मूव्स के लिये लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं।
नाच मेरी रानी है हिट
नोरा फतेही तथा गुरु रंधावा का वीडियो सांग नाच मेरी रानी… लोगों ने खूब पसंद किया था, नोरा का डांस तथा गुरु की आवाज का कॉम्बो हिट हो चुका है, लोगों ने इसके हुक स्टेप्स को भी खूब कॉपी किया था, वीडियो देखने के लिये नीचे क्लिक करें
View this post on Instagram
Read Also – चहल की पत्नी ने चढाया इंटरनेट का पारा, दारु बदनाम… पर जबरदस्त डांस, वीडियो