मलाइका अरोड़ा को करीना की बिल्डिंग के नीचे स्पॉट किया गया, इस बार भी उनका हॉट एंड ग्लैमरस लुक देखने को मिला।
बॉलीवुड आइटम डांसर मलाइका अरोड़ा कोरोना से ठीक होकर काम पर वापस लौट चुकी हैं, वो आये दिन मुंबई की अलग-अलग जगहों पर स्पॉट की जाती हैं, कभी जिम के बाहर देखी जाती हैं, तो कभी अपने डॉगी के साथ टहलती नजर आती हैं, कुछ दिन पहले तो वो मुंबई की सड़क पर लगे ठेले से फल खरीदती नजर आई थी, इतना ही नहीं बीती रात मलाइका अपनी गर्ल गैंग की खास दोस्त करीना कपूर खान से मिलने उनके घर पहुंची।
करीना के घर पहुंची
मलाइका अरोड़ा को करीना की बिल्डिंग के नीचे स्पॉट किया गया, इस बार भी उनका हॉट एंड ग्लैमरस लुक देखने को मिला, इस दौरान उन्होने बैकलेस मैक्सी पहन रखा था, पिंक कलर की इस ड्रेस के साथ उन्होने काले रंग का मास्क भी लगा रखा था, हालांकि इस दौरान मलाइका ने बिल्कुल भी मेकअप नहीं किया था।
सुपर कैजुअल टच
मलाइका ने इस लुक को सुपर कैजुअल टच दिया था, इसके साथ ही मलाइका ने ब्लैक कलर का स्लिंग बैग कैरी किया हुआ था, और वो करीना के घर के बाहर स्पॉट की गई। उन्होने कैमरे के सामने पोज देने के लिये कुछ देर के लिये अपना मास्क भी निकाल लिया था।
करीना से मुलाकात
आपको बता दें कि मलाइका बड़े दिनों बाद अपनी प्रेग्नेंट सहेली करीना से मिलने पहुंची थी, कोरोना से ठीक होने के बाद वो दोबोरा अपने काम पर लौट चुकी हैं, मलाइका इन दिनों डांस रिएलिटी शो को जज कर रही हैं। बीते दिनों करिश्मा कपूर भी अपनी छोटी बहन से मिलने पहुंची थी।