गौहर खान के एक्स ब्वॉयफ्रेंड तथा बिग बॉस में उनके को-कंटेस्टेंट रह चुके कुशाल टंडन ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसके जरिये उन्होने एक्ट्रेस को शादी की मुबारकबाद दी है।
बिग बॉस 7 की विजेता रह चुकी एक्ट्रेस गौहर खान ने बीते 25 दिसंबर को ब्वॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ शादी कर ली है, एक्ट्रेस की शादी में कई सितारे भी शामिल हुए, लेकिन लगता है कि गौहर शादी के बाद भी अपने काम में काफी व्यस्त हैं, जिसकी वजह से उनके पास हनीमून पर जाने तक का समय भी नहीं है, शादी के 2 दिन बाद ही गौहर अपने काम पर लौट चुकी हैं, हाल ही में एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
एक्स से टकराई
हाल ही में गौहर खान के एक्स ब्वॉयफ्रेंड तथा बिग बॉस में उनके को-कंटेस्टेंट रह चुके कुशाल टंडन ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसके जरिये उन्होने एक्ट्रेस को शादी की मुबारकबाद दी है, दरअसल जिस फ्लाइट में गौहर खान थी, इत्तेफाक से उसी फ्लाइट में कुशाल टंडन भी थे, ऐसे में कुशाल ने गौहर के साथ कुछ वीडियो बनाये हैं, जो उन्होने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किये हैं, इस वीडियो में दोनों दिखाई दे रहे हैं।
हसीन इत्तेफाक
वीडियो शेयर करते हुए कुशाल टंडन ने इसे हसीन इत्तेफाक बताया है, वीडियो में कुशाल कह रहे हैं कि मैं किसी जगह के लिये ट्रेवल कर रहा था, इत्तेफाक से मुझे मेरी एक पुरानी दोस्त भी मिल गई, जिनकी हाल ही में शादी हुई है, शायद मुझे इन्हें असलियत में शादी की मुबारकबाद देनी थी, हाय मेरी किस्मत।
मूव ऑन कर चुके हैं
वीडियो में गौहर तथा कुशाल को देखकर लगता है कि दोनों अब असल जिंदगी में सबकुछ भूल चुके हैं और दोनों के बीच अच्छे टर्म्स हैं, बता दें कि बिग बॉस के दौरान इनकी जोड़ी जबरदस्त चर्चा में रही थी, दोनों के बीच शो में प्यार पनपा फिर इन्होने पब्लिकली अपने रिश्ते को स्वीकार किया, लेकिन फिर कुछ कारणों से दोनों का ब्रेकअप हो गया, दोनों ने अलग होने का फैसला लिया।
View this post on Instagram
Read Also – कंगना रनौत ने पोस्ट की छोटे कपड़ों में तस्वीर, हो रही जबरदस्त ट्रोल!