केएल राहुल और आथिया शेट्टी दोनों जब भी साथ दिखते हैं, तो सारी लाइमलाइट ले जाते हैं, राहुल और आथिया पिछले कुछ समय से अफेयर की खबरों की वजह से चर्चा में हैं।
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी फिर से एक साथ दिखे, राहुल और आथिया के साथ रॉबिन उथप्पा और उनकी पत्नी शीतल गौतम भी नजर आई, शीतल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर गेट टूगैदर कती तस्वीरें पोस्ट की है, तस्वीर में राहुल, आथिया, रॉबिन और शीतल डाइनिंग टेबल पर बैठे हैं, सभी मुस्कुराते हुए फोटो क्लिक करवा रहे हैं।
तस्वीर के साथ क्या लिखा
रॉबिन उथप्पा की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, मैं सबसे अद्भुत दोस्तों के साथ बड़ी हुई हूं, वो दोस्त शुरु से ही मेरा परिवार रहा है, धन्य हूं कि जीवन के हर चरण में ये परिवार आगे बढ रहा है, शीतल ने इसके बाद मुस्कुराते हुई आंखें, नमस्ते, प्यार में डूबे चेहरे और हार्ट वाली इमोजी भी पोस्ट की है। उन्होने अपनी पोस्ट को कुछ टैग भी दिया है।
राहुल-आथिया रिलेशनशिप
आपको बता दें कि केएल राहुल और आथिया शेट्टी दोनों जब भी साथ दिखते हैं, तो सारी लाइमलाइट ले जाते हैं, राहुल और आथिया पिछले कुछ समय से अफेयर की खबरों की वजह से चर्चा में हैं, हालांकि दोनों में से किसी ने भी अभी तक अपने रिश्ते को खुलकर नहीं स्वीकारा है।
सुनील शेट्टी की हरी झंडी
कुछ दिन पहले राहुल ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की थी, जो मेलबर्न की थी, एक तस्वीर में राहुल सड़क पर टहलते दिख रहे हैं, एक में बेंच पर बैठे नजर आ रहे हैं, उन्होने तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, मेलबर्न अर्काइव, राहुल की इस पोस्ट पर आथिया ने कमेंट बॉक्स में हार्ट वाली इमोजी पोस्ट की थी, सुनील शेट्टी भी एक इंटरव्यू में दोनों के रिश्ते को अप्रत्यक्ष रुप से हरी झंडी दे चुके हैं, वो कह चुके हैं कि उनके बच्चे जिसे भी पसंद करेंगे, वो उस रिश्ते के लिये राजी हैं।
View this post on Instagram
Read Also – आथिया शेट्टी ने पोस्ट की कथित प्रेमी केएल राहुल के साथ Unseen तस्वीर, नई चर्चा शुरु!