एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तनवीर बुकावाला के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें दोनों सेल्फी लेते हुए दिख रहे हैं।
टीवी क्वीन और फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी शादी के चर्चे शुरु हो गये हैं, उन्होने असुर निर्माता तनवीर बुकावाला के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में उन्होने कुछ ऐसा लिखा है, जो लोगों को उलझा रहा है। लोग ये समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या सच में दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, या फिर दोनों कोई नई वेब सीरीज साथ लेकर आने वाले हैं, वहीं तस्वीर में तनवीर ने जो कमेंट किया है, उसने लोगों के शक को यकीन में बदल दिया है।
क्या लिखा है
दरअसल एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तनवीर बुकावाला के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें दोनों सेल्फी लेते हुए दिख रहे हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए एकता ने कैप्शन में लिखा है, हम यहां है… आप सभी को जल्द बताएंगे।
तनवीर ने किया कमेंट
इस तस्वीर पर लोग कमेंट कर रहे हैं, तनवीर ने खुद इस पोस्ट पर कमेंट किया है, दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलने का समय आ चुका है, वहीं मृणाल ठाकुर ने इस पोस्ट पर कमेंट किया, क्यूटीज, एकता की इस तस्वीर पर तनवीर का कमेंट देखने के बाद सेलेब्स भी चर्चा करने लगे हैं, कुछ फैंस ने तो शादी की बधाई तक दे दी है।
कौन है तनवीर बुकावाला
आपको बता दें कि एकता कपूर के दोस्त तनवीर बुकावाला बहुत बड़े लेखक हैं, साथ ही डिंग एंटरटेनमेंट के फाउंडर भी हैं, तनवीर के इंस्टाग्राम पर एकता की कई तस्वीरें हैं, जिसमें एकता ने भी कमेंट किया है, कई बार तस्वीरों के साथ लिखे कैप्शन से तनवीर-एकता की रिलेशनशिप की ओर इशारा मिलता है, मालूम हो कि एकता कपूर ने सोरोगेसी से बेटे रवि का पिछले साल 2019 में वेलकम किया था।
View this post on Instagram
Read Also – अजय देवगन की साली का ब्यूटीफूल अवतार, फैंस कर रहे अजब-गजब कमेंट्स