खास बात ये है कि एक्ट्रेस ने अपने सबसे फिटेस्ट को-स्टार में टाइगर श्रॉफ या सलमान खान का नहीं बल्कि किसी और का नाम लिया है।
बॉलीवुड की नई नवेली एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपनी फिटनेस के लिये चर्चा में रहती हैं, दिशा अपनी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस हैं, इस बात का खुलासा उनकी फिटनेस से भी जाहिर होता है, सोशल मीडिया पर भी वो अकसर अपने जिम सेशन की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं, उनकी फिट बॉडी देखकर अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं, दिशा अपनी फिटनेस के चलते सुर्खियों में छायी रहती हैं, इस बीच दिशा ने अपने सबसे फिट को-स्टार के नाम का खुलासा किया है।
फिटेस्ट को-स्टार
खास बात ये है कि एक्ट्रेस ने अपने सबसे फिटेस्ट को-स्टार में टाइगर श्रॉफ या सलमान खान का नहीं बल्कि किसी और का नाम लिया है, अब हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर वो कौन एक्टर है, जिसकी फिटनेस की दिशा कायल है, तो ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि इंडस्ट्री के एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर हैं, जिन्होने बीते 24 दिसंबर को ही अपना 64वां जन्मदिन मनाया है।
मलंग में साथ किया काम
अनिल कपूर के साथ दिशा ने फिल्म मलंग में साथ काम किया था, उनकी फुर्ती से काफी इंप्रेस भी हैं, दिशा ने अनिल कपूर के जन्मदिन पर उन्हें विश करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वो मिस्टर इंडिया के साथ नजर आ रही हैं, तस्वीर पोस्ट करते हुए दिशा ने कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे मेरे सबसे फिटेस्ट को-स्टार।
64 की उम्र में भी फिट
64 साल की उम्र में भी जिस तरह से अनिल कपूर ने खुद को फिट रखा है, वो अच्छे-अच्छों के लिये इंस्परेशन बन गये हैं, ऐसे ही दिशा भी अनिल कपूर की फिटनेस की कायल है, हालांकि दिशा ही नहीं बल्कि खुद टाइगर श्रॉफ भी कई बार अनिल कपूर की फिटनेस की सार्वजनिक रुप से तारीफ कर चुके हैं।
Read Also – कंगना रनौत ने पोस्ट की छोटे कपड़ों में तस्वीर, हो रही जबरदस्त ट्रोल!