वीडियो देखने के लिये नीचे जाएं
बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने द वायर को दिये इंटरव्यू में कहा था कि अनुपम खेर जैसे लोग काफी मुखर रहे हैं, और मुझे नहीं लगता कि उन्हें गंभीरता से लेने की जरुरत है।
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने नसीरुद्दीन शाह द्वारा उन्हें जोकर कहे जाने की टिप्पणी पर करारा जवाब दिया है, दरअसल नसीरुद्दीन शाह ने अनुपम खेर को जोकर बताते हुए कहा था कि उन्हें गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिये, अनुपम खेर भाजपा नीत केन्द्र सरकार के मुखर समर्थक रहे हैं, अब अनुपम खेर ने भी व्यक्तिगत टिप्पणी का जवाब दिया है।
क्या कहा था नसीरुद्दीन शाह ने
बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने द वायर को दिये इंटरव्यू में कहा था कि अनुपम खेर जैसे लोग काफी मुखर रहे हैं, और मुझे नहीं लगता कि उन्हें गंभीरता से लेने की जरुरत है, वह जोकर हैं, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और एफटीआईआई का कोई भी उनका समकालीन ये बात कह सकता है, उनका बर्ताव साइकोपैथिक है, ये उनके खून में हैं और वो इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं।
अनुपम खेर का जवाब
नसीरुद्दीन शाह की टिप्पणी पर अनुपम खेर ने ट्विटर के माध्यम से वीडियो संदेश के जरिये अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होने कहा कि हालांकि मैंने कभी भी आपके बारे में कुछ बुरा नहीं कहा था, लेकिन अब बोलूंगा, इतना कुछ हासिल करने के बाद भी आपने अपनी पूरी जिंदगी हताशा में गुजारी, आप दिलीप कुमार साहब, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, शाहरुख खान और विराट कोहली की आलोचना कर सकते हैं, तो मेरा भरोसा है कि मैं फिर सही कंपनी में हूं।
किसी ने आपको गंभीरता से नहीं लिया
अनुपम खेर ने कहा कि इनमें से किसी ने भी आपको या आपके बयान को गंभीरता से नहीं लिया, क्योंकि सभी जानते हैं कि सालों से जिन पदार्थों का सेवन आप कर रहे हैं, ये उसी का नतीजा है, आप सही और गलत के बीच का अंतर नहीं जानते हैं, साथ ही अनुपम ने कहा कि और आपको पता है कि क्या है मेरे खून में, हिंदुस्तान है, इसे समझें।
जनाब नसीरुदिन शाह साब के लिए मेरा प्यार भरा पैग़ाम!!! वो मुझसे बड़े है। उम्र में भी और तजुर्बे में भी। मै हमेशा से उनकी कला की इज़्ज़त करता आया हूँ और करता रहूँगा। पर कभी कभी कुछ बातों का दो टूक जवाब देना बहुत ज़रूरी होता। ये है मेरा जवाब। 🙏 pic.twitter.com/M4vb8RjGjj
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 22, 2020
Nassiruddin , Jinnah ki vichar dhaara rakhte
hai, inka Pakistan Prem hilore maar Raha hai, jyada takleef hai to Pakistan chale Jana chahiye, Hinduo ke Sharafat ka beja fayada utha rahe hai,
Ibn batuta pair me joota ,pahne to karta hai
Churr, isko vahi chahiye.
Sahishnuta ka majak uda rahe hai