अगर आपकी इस डील में दिलचस्पी है, तो ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं, इस वेबसाइट पर मॉडल सर्च करना होगा।
वैसे तो मारुति समेत कई कंपनियों ने एसयूवी गाड़ियां बनाई है, लेकिन महिंद्रा स्कॉर्पियों की एक खास पहचान है, नये स्कॉर्पियो के बेस वेरिएंट की कीमत करीब 13 लाख रुपये है। हालांकि आज हम आपको एक ऐसी डील के बारे में बताएंगे, जिसके तहत जिस 2 लाख रुपये में आप यूज्ड महिन्द्रा स्कॉर्पियो खरीद सकते हैं।
सेकेंड हैंड कार
दरअसल सेकेंड हैंड कार बेचने वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म ड्रूम पर ये डील मौजूद है, इस वेबसाइट के अनुसार यूज्ड महिंद्रा स्कॉर्पियो डीएक्स 2.6 टर्बो 8 एसटीआर 2006 को आप 2 लाख रुपये में खरीद सकते हैं, आइये इस कार के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
कार फीचर्स
ये कार 73 हजार किमी चल चुकी है, वहीं मुंबई में सेकेंड ऑनर द्वारा इसे बेचा जा रहा है, इस 5 सीटर एसयूवी की माइलेज 10.3 किमी प्रति लीटर, इंजन 2609 सीसी और मैक्स पावर 116 बीएचपी है। इसमें एयरबैग नहीं मिलेगा, जबकि ग्रिल फ्रंट हेडलैंप/ डीआरएलएस, टेल लाइट, फॉग लैंप औप रुफ रेल है।
डील के लिये क्या करें
अगर आपकी इस डील में दिलचस्पी है, तो ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं, इस वेबसाइट पर मॉडल सर्च करना होगा, इसके अगले स्टेप में गाड़ी की डिटेल मिल जाएगी, और फिर टोकन अमाउंट देना होगा, टोकन अमाउंट रिफंडेबल होगा, यानी अगर ये डील किसी वजह से कैंसिल हो जाती है, तो पैसे रिफंड हो जाएंगे। आपको बता दें कि नई स्कॉर्पियो की कीमत 12.67 लाख रुपये से शुरु होती है, वहीं टॉप मॉडल की प्राइस 16.52 लाख रुपये (एक्स शोरुम दिल्ली) है, ये चार वेरिएंट एस5, एस7, एस9 और एस 11 में उपलब्ध है।
Read Also – Gold Silver Price: भारत में सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानिए क्या है 10 ग्राम गोल्ड के सस्ते रेट